कोरिया : महिलाओं और युवतियों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर शासन और सरकार की सख्ती जारी (Police strict on the accused of women crime in Koriya ) है. इसे देखते हुए केल्हारी पुलिस भी सक्रिय है. अब कोरिया में महिलाओं को डरने की जरूरत नही है. जिले की केल्हारी थाना अंतर्गत घर में घुसकर एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 16 घंटे के पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कहां का है मामला :थाना प्रभारी केल्हारी निरीक्षक जवाहरलाल गायकवाड़ ने बताया कि ''मामला कोरिया जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र का (Kelhari Police Station Koriya) है.जहां ग्राम रोझी में रात आरोपी पप्पू सिंह ने महिला को बेइज्जत करने की नीयत से उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ की है. महिला के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गया.''