छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध कबाड़ से लदी गाड़ी को किया जब्त, आरोपी गिरफ्तार - डेढ़ टन अवैध कबाड़ जब्त

कोरिया पुलिस चौकी ने मुखबिर की सूचना पर अवैध कबाड़ से लदे एक पिकअप गाड़ी को जब्त करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

illegal junk seized
अवैध कबाड़ जब्त

By

Published : Jan 15, 2020, 1:35 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 4:09 PM IST

कोरिया: चिरमिरी क्षेत्र कोल माइंस होने के कारण यहां कबाड़ का काम तेजी से फैल रहा है. जिस पर पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है. सूचना पर कोरिया चौकी पुलिस ने मौके से कबाड़ से लदे पिकअप सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने अवैध कबाड़ से लदी गाड़ी को किया जब्त

बता दें कि चिरमिरी में अवैध कबाड़ का काम जोरों से फल-फूल रहा है. जिसकी शिकायत आए दिन पुलिस को मिलती रहती थी. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए कबाड़ को पकड़ने के लिए जगह-जगह मुखबिर तैनात कर रखा था.

पढ़े:संकट में सरोवर:आखिर कब होगा कंकाली तालाब का सौंदर्यीकरण

आरोपी गिरफ्तार
कोरिया पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि जंगल के रास्ते एक पिकअप अवैध लोहे का कबाड़ ले जा रहा है. सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर पिकअप में लदा डेढ़ टन अवैध कबाड़ जब्त कर लिया है. वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Last Updated : Jan 15, 2020, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details