कोरिया :जिले के पुलिस अधीक्षक ने रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया.कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने कहा कि ''बड़े ही गर्व की बात है कि जिले में ऐसे होनहार छात्र छात्राएं हैं जिन्होंने अपने साथ ही जिले को गौरवान्वित (Police honored the meritorious students of Koriya district ) किया.'' वहीं एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि ''छात्र छात्राओं ने अपने जीवन की प्रथम पायदान बड़ी उत्कृष्टता पूर्वक पार किया है. लेकिन आगे रास्ता कठिन है. और कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ अग्रसर रहकर मंजिल प्राप्त करना है. अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने हेतु दृढ़ संकल्प के साथ लगे रहे.''
सम्मान समारोह में किया गया जागरुक : इसके साथ ही यातायात के नियमों का पालन और साइबर अपराध से संबंधित विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को दी गई. सम्मान समारोह के अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नेल्सन कुजूर, रक्षित निरीक्षक हेमंत टोप्पो, थाना कोतवाली अश्विनी सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी और विद्यालय से आए शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक गण भी मौजूद (Made aware in the honor ceremony) रहे.