कोरियाःमोबाइल चोरी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देश पर एक टीम गठित की हुई. जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह और उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में मोबाइल चोरी के खिलाफ कार्रवाई की गई. कोतवाली पुलिस ने 11 मोबाइल फोन पकड़ा है. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है.
कोरिया में गुम हुए मोबाइल की घटना पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है. साथ ही इसपर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास भी कर रही है. बीते 2 माह से कई मोबाइल फोन गुम के आवेदन प्राप्त हो रहे थे.
पुलिस ने लौटाया फोन
लगातार मोबाइल चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से चोरी हुए मोबाइल का पता लगाना शुरू किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 मोबाइल फोन को जब्त किया है.
मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 6 स्मार्टफोन जब्त
टीम की सफलता
कार्रवाई में थाना प्रभारी बैकुंठपुर रमाकांत शुक्ला, प्रधान आरक्षक शशि भूषण, आर विमल जयसवाल, आर सजल जयसवाल, आर रामायण सिंह, आर नारायण नायक, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सुरेंद्र गुप्ता, आरक्षक अरविंद कोल का सराहनीय योगदान रहा. इस सराहनीय कार्य पर पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने प्रशंसा करते हुए नकद इनाम से पुस्कृत करने कि घोषणा भी की है. वहीं जिन-जिन आवेदकों को उनका मोबाइल प्राप्त हुआ उन सभी प्रर्थियों ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया है.