छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में पुलिस ने चोरी के 11 मोबाइल किए जब्त - Koriya Crime News

कोरिया में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की टीम ने साइबर सेल के साथ मिलकर 11 मोबाइल फोन जब्त किया है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने इसकी प्रशंसा करते हुए नकद इनाम से पुस्कृत करने कि घोषणा भी की है.

11 mobile phones seized
चोरी के 11 मोबाइल जब्त

By

Published : May 18, 2021, 10:53 PM IST

कोरियाःमोबाइल चोरी मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देश पर एक टीम गठित की हुई. जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह और उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में मोबाइल चोरी के खिलाफ कार्रवाई की गई. कोतवाली पुलिस ने 11 मोबाइल फोन पकड़ा है. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है.

चोरी के 11 मोबाइल जब्त

कोरिया में गुम हुए मोबाइल की घटना पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है. साथ ही इसपर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास भी कर रही है. बीते 2 माह से कई मोबाइल फोन गुम के आवेदन प्राप्त हो रहे थे.

पुलिस ने लौटाया फोन

लगातार मोबाइल चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से चोरी हुए मोबाइल का पता लगाना शुरू किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 मोबाइल फोन को जब्त किया है.

चोरी के 11 मोबाइल जब्त

मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 6 स्मार्टफोन जब्त

टीम की सफलता

कार्रवाई में थाना प्रभारी बैकुंठपुर रमाकांत शुक्ला, प्रधान आरक्षक शशि भूषण, आर विमल जयसवाल, आर सजल जयसवाल, आर रामायण सिंह, आर नारायण नायक, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक सुरेंद्र गुप्ता, आरक्षक अरविंद कोल का सराहनीय योगदान रहा. इस सराहनीय कार्य पर पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह ने प्रशंसा करते हुए नकद इनाम से पुस्कृत करने कि घोषणा भी की है. वहीं जिन-जिन आवेदकों को उनका मोबाइल प्राप्त हुआ उन सभी प्रर्थियों ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details