कोरिया : पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण कर रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसके तहत दोपहिया वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर्स को बाइक से निकलवाया गया. पुलिस को पिछले कई दिनों से शहर में फर्राटेदार बाइक सवारों के कारण असुविधा होने की शिकायत मिल रही थी. इस शिकायत पर एसपी त्रिलोक बंसल ने तत्काल संज्ञान लिया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा के मार्गदर्शन में एसडीओपी कविता ठाकुर, सिटी कोतवाली बैकुंठपुर और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की.
नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जुर्माना : दोपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलने वाले बाइक सवारों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि, इस कार्यवाई में 07 वाहनों के अमानक साइलेंसर निकलवाकर चालानी कार्रवाई की गई है. इस दौरान पांच-पांच हजार रुपयों का चालान शुल्क वसूल किया गया.साथ ही साथ इनकी गाड़ियों में लगे साइलेंसर को पुलिस ने निकलवाकर जब्त किया.