छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Koriya : गोली जैसी आवाज निकालने वाले साइलेंसर को लेकर पुलिस का एक्शन, सात बाइकर्स पर एक्शन ! - मॉडिफाइड साइलेंसर्स के खिलाफ अभियान

कोरिया पुलिस ने बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया है.इसके तहत 7 बाइक सवारों पर कार्रवाई की गई है.

Police action against motorists
ध्वनि प्रदूषण कर रहे साइलेंसर पर कार्रवाई

By

Published : Apr 14, 2023, 8:00 PM IST

कोरिया : पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण कर रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसके तहत दोपहिया वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर्स को बाइक से निकलवाया गया. पुलिस को पिछले कई दिनों से शहर में फर्राटेदार बाइक सवारों के कारण असुविधा होने की शिकायत मिल रही थी. इस शिकायत पर एसपी त्रिलोक बंसल ने तत्काल संज्ञान लिया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा के मार्गदर्शन में एसडीओपी कविता ठाकुर, सिटी कोतवाली बैकुंठपुर और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की.

वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जुर्माना : दोपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलने वाले बाइक सवारों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि, इस कार्यवाई में 07 वाहनों के अमानक साइलेंसर निकलवाकर चालानी कार्रवाई की गई है. इस दौरान पांच-पांच हजार रुपयों का चालान शुल्क वसूल किया गया.साथ ही साथ इनकी गाड़ियों में लगे साइलेंसर को पुलिस ने निकलवाकर जब्त किया.

ये भी पढ़ें- नगर पंचायत खोंगापानी में बिजली की कटौती से लोग परेशान

मॉडिफाइड साइलेंसर्स के खिलाफ अभियान : पुलिस ने भविष्य में दोबारा इस तरह के साइलेंसर का उपयोग नहीं करने के लिये समझाइश दी है. गौरतलब है कि कुछ लोग दोपहिया वाहन खासकर बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर उसे चला रहे थे. जो गैरकानूनी है. लेकिन इन मोडिफाइड साइलेंसर के अत्यधिक आवाज के कारण सड़क में चलने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे थे. इस पर रोक लगाने के लिये इस तरह की कार्रवाई की गई है.कोरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी. वाहन मालिकों और चालकों से पुलिस ने अपील की है कि, इस तरह के वाहन सड़क पर ना चलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details