छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: शराब के साथ निर्दलीय प्रत्याशी गिरफ्तार, वोटर्स को लुभाने का था प्लान - शराब पिलाकर चुनाव जीतेने के फिराक में था

कोरिया के खोंगापानी वार्ड के एक निर्दलीय प्रत्याशी ने एमपी से शराब लाकर मतदाताओं को प्रभावित करने की योजना बनाई थी. लेकिन समय रहते पुलिस ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया.

Police arrested two accused with alcohol in koriya
चुनाव जीतने के लिए शराब का सहारा

By

Published : Dec 18, 2019, 3:52 PM IST

कोरिया:एमपी से सस्ती शराब लाकर नेताजी छत्तीसगढ़ में इसे खपाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन समय रहते पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है आरोपी गुलजारी लाल खोंगापानी वार्ड नंबर 9 का निर्दलीय प्रत्याशी है. वह शराब के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने की तैयारी में थे.

चुनाव जीतने के लिए शराब का सहारा

दरअसल, एक निर्दलीय प्रत्याशी गुलजारी लाल मध्यप्रदेश से 2 पेटी शराब लेकर छत्तीसगढ़ आ रहा था, शराब का इस्तेमाल वह चुनाव में करने वाला था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

चुनाव में शराब का इस्तेमाल करने की थी योजना

बता दें मंगलवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने बाइक से अवैध शराब लेकर आ रहे हैं. सूचना पर झगड़ाखांड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दो आरोपियों से 96 बोतल शराब सहित एक बाइक को पकड़ने में सफलता पाई. आरोपी पार्षद इस शराब की खेप का इस्तेमाल चुनाव के लिए कर रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक और शख्स भी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने दोनों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details