कोरिया : सोनहत के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए ठगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ऑनलाइन फ्रॉड करना इंटरनेट पर सीखा था.
कोरिया : इंटरनेट से सीख किया ऑनलाइन फ्रॉड, 2 आरोपी गिरफ्तार - मध्य प्रदेश के रीवा निवासी
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, 'जिले के सोनहत निवासी भारत शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित के मुताबिक उसके भारतीय स्टेट बैंक के खाते से दिनांक 8 नवंबर से 24 दिसंबर 2019 के बीच ऑनलाइन साइट के जरिए कुल 1 लाख 37 हजार 676 रुपए अज्ञात व्यक्तियों ने फर्जी तरीके से निकाल लिए थे.
धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की थी, जो ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों पर बराबर नजर रख रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.