कोरिया : मनेन्द्रगढ़ में शक के आधार पर पुलिस ने चिटफंड कम्पनी के ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से की गई पूछताछ में आरोपियों ने सात करोड़ रुपए की ठगी की बात कबूल की है.
PICL चिटफंड कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी दरअसल पूरा मामला PICL चिटफंड कंपनी का है. कंपनी के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने निवेशको से 7 करोड़ रुपये की ठगी की है. पुलिस ने प्रार्थियों की रिपोर्ट पर जांच शुरू की और PICL कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें : गांधी परिवार ने बार-बार की SPG सुरक्षा घेरे की अनदेखी: शाह
बता दें कि मुख्य आरोपी शंभू नाथ पाठक और बुध सिंह राणा के ज्वाइंट अकाउंट रायपुर में है. उन्होंने ठगी के पैसों को बैंक ऑफ बड़ौदा मनेन्द्रगढ़ में जमा करने की बात कही. तीनों आरोपियों के खिलाफ सूरजपुर थाने में पहले से ही मामला चल रहा है.
निवेशकों का कहना था कि कंपनी की ओर से यह कहा गया था कि कंपनी के मेम्बर को कंपनी में पैसे जमा कराने है. जो 6 साल में दोगुनी हो जाएगी. साथ ही उन्हें पेंशन भी दिया जाएगा. लेकिन पैसे जमा होने के बाद से कंपनी के अधिकारी फरार हैं.