कोरिया:जनकपुर में पुलिस ने 21 बोतल कफ सिरप और दो मोटरसाइकिल जब्त की है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसपर NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक सभी 4 आरोपी प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करते पाए गए हैं और वे सभी इसका नशा भी करते हैं.
बता दें कि कुछ सालों से कफ सिरप पीकर नशा करने का तरीका काफी बढ़ गया है. बड़े पैमाने पर युवा सर्दी, खांसी से निजात दिलाने वाले सिरप का इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहे हैं. इस सिरप का सेवन करने से लगभग 200 मिली लीटर शराब के बराबर नशा होता है. नशा करने वाले लोगों को ये आसानी से इसलिए भी मिल जाती है क्योंकि किसी भी मेडिकल में कफ सिरप बिना डॉक्टर के पर्ची के भी मिल जाती है.