छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग को भगाकर पत्नी बनाकर रख रहा था युवक, रेप केस में हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले 22 महीनों से फरार चल रहा था. वह कोरिया से नाबालिग को भगाकर पश्चिम बंगाल ले गया था. वहां वह उसे पत्नी के तौर पर रख रहा था. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की जिसके बाद आरोपी को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के गजना से गिरफ्तार किया गया.

Police arrested accused
रेप केस में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2021, 10:32 PM IST

कोरिया: नाबालिग को भगाकर और अवैध तरीके से अपनी पत्नी बनाकर रखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद लगभग 22 महीनों से फरार चल रहा था. आरोपी को खड़गवां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 30 सितम्बर 2019 को पीड़िता के परिजनों ने झरना पारा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह 6 बजे उनकी बेटी 10वीं का रिजल्ट लेने बैकुंठपुर जाने का कहकर घर से गई थी लेकिन उनकी बेटी देर शाम तक घर वापस नहीं लौटी.

लव, सेक्स और धोखा : फेसबुक पर दोस्ती, महाराष्ट्र ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपी फिरफ्तार

जब उनकी बेटी घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों से पूछताछ की. लेकिन उनकी बेटी का कहीं कोई अता पता नहीं चला. परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिग का अपहरण कर ले जाने की आशंका पर खड़गवां थाने में मामला दर्ज किया गया. और मामले की जांच शुरू की गई.

पतासाजी विवेचना के दौरान पता चला कि नाबालिग को आरोपी कृष्णा मंडल पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था. आरोपी उसे पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के गजना में रख रहा था. पुलिस ने आरोपी को वहां से गिरफ्तार किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने 6 महीने तक उसका यौन शोषण किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details