छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: क्वॉरेंटाइन हुए शख्स के घर में चोरी, सामान के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

कोरिया में क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे परिवार के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है.

police-arrested-accused-thief
सूने मकान में चोरी का आरोपी

By

Published : Jul 11, 2020, 10:18 PM IST

कोरिया:कोटडोल इलाके के खमरौध गांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. यहां घर का ताला तोड़कर करीब ढाई लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें नकद और सोने-चांदी के आभूषण शामिल थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू प्रजापति है. मामले में एक आरोपी अब भी फरार है.

चोरी का आरोपी गिरफ्तार

आश्रित ग्राम खमरौद के सुनील कुमार राय के परिवार को 2 जुलाई को क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था, बाद में उनकी जांच रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद उन्हें 5 जुलाई की शाम घर भेज दिया गया. जब सुनील कुमार राय अपने घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने अलमारी और टीन की पेटी तोड़कर नकद सहित सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली थी. साथ ही कपड़े और ट्रॉली बैग भी चुरा लिया था. जिसके बाद सुनील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पढ़ें: कवर्धा: राइस मिल के कर्मचारी से लूट, 6 आरोपी गिरफ्तार, 68 लाख 50 हजार बरामद

प्रदेश में बढ़ रहे अपराध

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन में छूट के बाद से लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. आए दिन चोरी-डकैती के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पुलिस भी इन घटनाओं पर तेजी से कार्रवाई करती दिख रही है. हाल के दिनों की बात की जाए तो रायगढ़ और कवर्धा में हुए लूट की घटनाओं ने लोगों का ध्यान खींचा है. रायगढ़ में बंदूक की नोंक पर ATM कैश वैन को लूटा गया था. कवर्धा में 70 लाख रुपये की लूट का मामला सामने आया था. पुलिस दोनों केस में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लूट के पैसे भी बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details