छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: जिंदा जलाकर ली थी पत्नी की जान, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी पति - koriya crime news

कोरिया के जनकपुर में ससुराल वालों ने एक महिला पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया.

police arrested accused in koriya
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2020, 1:38 PM IST

कोरिया: जनकपुर थाना के कर्री गांव में एक विवाहित महिला को जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला के पति, ससुर समेत अन्य चार को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया.

जानकारी के मुताबिक मृत महिला के भाई राम गोपाल को बीते दिन कर्री गांव के पंच महेश ने फोन कर बताया कि उसकी बहन समरिया झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद महिला से मिलने के लिए उसके भाई और पिता अस्पताल पहुंचे थे. महिला ने इलाज के दौरान बताया कि उसके ससुराल वालों ने जान से मारने के नियत से मिट्टी तेल डाल कर आग के हवाले कर दिया, जिससे महिला का शरीर पूरी तरह से जल गया. वहीं महिला की मदद करने के लिए पड़ोसियों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर पूरी जानकारी ली.

पढ़ें- बिलासपुर: कोरी बांध के पास मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश

पड़ोसियों का कहना है आए दिन मृत महिला और ससुराल पक्ष के बीच झगड़ा होता रहता था. बीते दिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिला के पति और ससुर समेत अन्य चार लोगों ने महिला के पर मिट्टी तेल डालकर उसे जला दिया. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details