कोरिया : जिले के झगराखंड के बंजी गांव में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी है. वारदात की जानकारी मिलते ही झगराखंड पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
ग्राम बंजी में रहने वाला सदानंद शराब पीने का आदि था. वह घर के सामान को बेचकर उससे मिलने वाले पैसे से शराब पीया करता था. इस वजह से आए दिन उसके घर में विवाद होता था. कुछ दिन पहले ही उसने घर में रखे बैल को भी पड़ोस के गांव में बेच दिया था. इसे बेचकर मिले पैसों से उसने शराब पी लिया. पिता को इस बात की जानकारी लगी. पिता, बेटे को घर लाया. पिता-बेटे के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने लोहे की रॉड से उस पर वार कर दिया. इससे से सदानंद की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें :रायपुरः शराब के नशे में लड़ रहे थे दो चचेरे भाई, छुड़ाने गए दोस्त को मारा चाकू