छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: हत्या के फरार 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

कोरिया में वृद्ध की हत्या के बाद से फरार हुए दो आरोपियों को जनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

police-arrested-2-accused-of-killing-old-man-at-koriya
हत्या के फरार 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

By

Published : Mar 14, 2021, 10:59 PM IST

कोरिया:जनकपुर पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हाथ लगी है. भरतपुर के ग्राम मरखोही में दस दिन पहले हुए वृद्ध की हत्या के बाद से फरार हुए दो आरोपियों को जनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के फरार 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

जानकारी के अनुसार ग्राम मरखोही निवासी रामाधार बैगा ने जनकपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया था. उसने बताया था कि 3 मार्च को उसके पिता छोटेलाल बैगा अपनी दोनों पत्नियों के साथ रात में सो रहे थे. इसी दौरान देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के कमरे में सो रहे पिता की गर्दन और जबड़े मे तेज धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन की संभावनाओं पर सीएम ने लगाया विराम

मामले की जांच के बाद आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट पर जनकपुर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू किया था. पुलिस ने जांच के बाद संदेह के आधार पर आरोपी लालसाय बैगा और शिवनंदन बैगा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया. उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details