कोरिया:जनकपुर पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हाथ लगी है. भरतपुर के ग्राम मरखोही में दस दिन पहले हुए वृद्ध की हत्या के बाद से फरार हुए दो आरोपियों को जनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार ग्राम मरखोही निवासी रामाधार बैगा ने जनकपुर थाना में शिकायत दर्ज कराया था. उसने बताया था कि 3 मार्च को उसके पिता छोटेलाल बैगा अपनी दोनों पत्नियों के साथ रात में सो रहे थे. इसी दौरान देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के कमरे में सो रहे पिता की गर्दन और जबड़े मे तेज धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया.