छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरियाः चोरी के आठ घंटे के भीतर पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा - कम्प्यूटर सहित कीमती समान चोरी

कोरिया के चरचा कॉलरी से चोरों ने कंप्यूटर सहित कीमती समान चोरी कर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर 8 घंटे के भीतर बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

चोरी के 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिफ्तार

By

Published : Oct 17, 2019, 9:25 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 12:06 AM IST

कोरियाः सोनहत इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस ने तर्राबसेरा के जंगलों में अंतर्राज्यीय कबाड़ गिरोह के मुख्य आरोपी शकील अहमद और अन्य 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने चोरी के समान भी बरामद किया है.

चोरी के 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिफ्तार

कालरी प्रबंधक ने चोरी की सूचना फौरन कोरिया एसपी को दी थी, इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर 8 घंटे के भीतर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

बंद कर्मचारियों ने दी सूचना
चरचा कालरी में रात लगभग दो बजे 20 से 25 हथियारबंद बदमाश परिसर के अंदर घुस गए, जहां उन्होंने लैंप रूम में मौजूद कर्मचारियों और दूसरे रूम में काम कर रहे कर्मचारियों को ऑफिस में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों के गिरोह ने लैपटॉप, और कंप्यूटर सहित बिजली के केबल और अन्य कीमती सामान को समेटा और मौके से भाग निकले. कमरे में बंद कर्मचारियों ने मोबाइल के माध्यम से वारदात की जानकारी क्षेत्र प्रबंधक को दी. इसके बाद प्रबंधक ने कोरिया के एसपी को मामले की जानकारी दी.

पहले भी हुए है चोरी करने की कोशिश
लगभग 1 साल पहले कॉलरी के बी पाइंट से विभागीय लोहा चोरी कर पिकअप से ले जाने की कोशिश की गई थी, लेकिन लोहे से भरी पिकअप चरचा थाने के पीछे छठ घाट नाले में फंस गई थी, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच पकड़ लिया था. उस वारदात में भी मुख्य आरोपी शकील अहमद ही था, उस वक्त आरोपी पुलिस से बच निकलने में कामयाब रहा. लेकिन पुलिस इस बार आरोपी शकील पर शिकंजा कसने में कामयाब हुई.

Last Updated : Oct 18, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details