कोरियाः सोनहत इलाके में मंगलवार देर रात पुलिस ने तर्राबसेरा के जंगलों में अंतर्राज्यीय कबाड़ गिरोह के मुख्य आरोपी शकील अहमद और अन्य 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने चोरी के समान भी बरामद किया है.
चोरी के 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिफ्तार कालरी प्रबंधक ने चोरी की सूचना फौरन कोरिया एसपी को दी थी, इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर 8 घंटे के भीतर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
बंद कर्मचारियों ने दी सूचना
चरचा कालरी में रात लगभग दो बजे 20 से 25 हथियारबंद बदमाश परिसर के अंदर घुस गए, जहां उन्होंने लैंप रूम में मौजूद कर्मचारियों और दूसरे रूम में काम कर रहे कर्मचारियों को ऑफिस में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों के गिरोह ने लैपटॉप, और कंप्यूटर सहित बिजली के केबल और अन्य कीमती सामान को समेटा और मौके से भाग निकले. कमरे में बंद कर्मचारियों ने मोबाइल के माध्यम से वारदात की जानकारी क्षेत्र प्रबंधक को दी. इसके बाद प्रबंधक ने कोरिया के एसपी को मामले की जानकारी दी.
पहले भी हुए है चोरी करने की कोशिश
लगभग 1 साल पहले कॉलरी के बी पाइंट से विभागीय लोहा चोरी कर पिकअप से ले जाने की कोशिश की गई थी, लेकिन लोहे से भरी पिकअप चरचा थाने के पीछे छठ घाट नाले में फंस गई थी, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच पकड़ लिया था. उस वारदात में भी मुख्य आरोपी शकील अहमद ही था, उस वक्त आरोपी पुलिस से बच निकलने में कामयाब रहा. लेकिन पुलिस इस बार आरोपी शकील पर शिकंजा कसने में कामयाब हुई.