कोरिया: जिले में पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद में पति ने पत्नी पर फरसे से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में पीड़िता पार्वती बाई गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के लिए अम्बिकापुर रेफर किया गया है. वहीं आरोपी पति को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी ने ससुराल जाने से किया इनकार तो पति ने फरसा से कर दिया हमला
कोरिया में पुलिस ने पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने जहर पीकर दी जान
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्वती बाई और जगन्नाथ सिंह के बीच कई दिनों से आपसी विवाद चल रहा था. पीड़िता पार्वती एक महीने से मायके में रह रही था. पति के कई बार बुलाने के बाद भी पत्नी वापस नहीं आई. गुस्से में पति पत्नी के मायके पहुंच गया. यहां दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि जगन्नाथ सिंह ने फरसे से पत्नी पर हमला कर दिया. पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी जगन्नाथ सिंह वहां से भाग गया. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुनील सिंह मौके पर पहुंचे. घायल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आरोपी पति को 12 घन्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया.