कोरिया : देश में कड़े कानून होने के बावजूद रेप और छेड़छाड़ की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. महिलाओं से अनाचार के रोजाना मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बैकुंठपुर में सामने आया है. पीड़ित महिला अधिकारी ने अजाक थाने में पांच महीने पहले आरोपी के खिलाफ शारीरिक शोषण का केस दर्ज कराया था. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है.
पीड़ित महिला अधिकारी ने बताया कि आरोपी मजहर खान ने पहले उससेशादी की और फिर एक साल तक दोनों साथ में रहे. इस दौरान आरोपी ने कई बार महिला का शारीरिक शोषण भी किया और बीस लाख रुपए भी ले लिए. पैसे लेने के बाद आरोपी ने पीड़ित महिला अधिकारी को तलाक दे दिया, जिसके बाद पीड़िता ने अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़िता का आरोप है कि, 'अपने आपको पत्रकार बताने वाला आरोपी बैंकुण्ठपुर और उसके आसपास खुले आम घूम रहा है, जिसे उसने कई बार देखा भी है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसका रास्ता भी रोककर डरा धमका रहा है'.
पढ़ें : शादी का झांसा देकर कर रहा था युवती का शोषण, पहुंचा सलाखों के पीछे
न्याय की गुहार
मुख्य आरोपी मजहर खान, उसकी पत्नी सन्ना फरजान, मां जरीना बेगम और पिता मोहम्मद शेर खान के खिलाफ केस दर्ज है. न्याय की आस लगाए पीड़िता दर-दर भटक रही है. डीएसपी धीरेंद्र पटेल ने कोरोना के कारण जांच में देरी की बात कही. बता दें जिला मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर दूर महोरा गांव मे रहने वाले एक भी आरोपी को पुलिस नही पकड़ पाई. पुलिस टीम आरोपियो की तलाश में उत्तरप्रदेश भी गई पर आरोपी वहां भी नहीं मिले.