कोरिया: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने जनता कर्फ्यू के तहत दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों की निगरानी भी शुरू कर दी है. जिससे कोई बाहरी व्यक्ति बिना किसी मेडिकल परीक्षण के राज्य में एंट्री न कर सके.
कोरिया: 144 धारा लगने के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज - corona virus
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है, वहीं पुलिस की ओर से अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियों की जांच भी की जा रही है.
144 धारा लगने के बाद पुलिस की कार्रवाई तेज
छत्तीसगढ़ राज्य में 144 धारा लगने के बाद से बड़े वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. कोरिया जिला से लगे मध्य प्रदेश के सीमा में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई, सुरक्षा की दृष्टि से अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियों की जांच भी की जा रही है. थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने बताया कि शासन का आदेश है कि अन्य राज्यों से आने वाले भारी वाहनों पर रोक लगे और उसकी जांच हो.
Last Updated : Mar 23, 2020, 11:22 PM IST