मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार देने की बात कहती है, लेकिन पीएचई विभाग के द्वारा ग्रामीणों से उनका रोजगार छीना जा रहा है. एमसीबी जिले के घटई गांव में पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइपलाइन विस्ताल का काम कराया जा रहा है. हर गांव में शुद्ध पीने की पानी की व्यवस्था के लिये पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है. लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण दिहाड़ी मजदूरों का हक मारने का आरोप विभाग पर लगा है.
ठेकेदार पर मनमानी करने का आरोप: इस संबंध में ईटीवी भारत ने गांव की सरपंच से बात की, तो उनका कहना है कि "मेरे मना करने पर भी ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी करते हुए जेसीबी लगाकर पाइप लाइन का काम कराया जा रहा है. उसे मजदूर लगाकर काम कराना चाहिए, लेकिन वह मजदूर नहीं लगा रहा है. काम को हमारे द्वारा जब रोका गया, तो उल्टा ही हमसे मजदूर की मांग ठेकेदार के द्वारा किया गया कि आप मजदूर लाके दोगे, तो मैं मजदूर से काम करा लूंगा. नहीं तो मैं जेसीबी मशीन लगाकर काम करूंगा. मुझे काम कराना है और इस काम को जल्द खत्म करना है."
"लेबर नहीं मिलने पर मजदूरों से कराया काम":इस संबंध में जब हमने पीएचई विभाग के अधिकारी चंद्र बदन सिंह से बात की, तो उनका कहना है कि "खेतीबाड़ी के चलते मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं, इसलिए काम को अतिशीघ्र पूरा करना है. इसी कारण ठेकेदार के द्वारा जेसीबी मशीन से काम को जल्दी करवाया जा रहा है. जल जीवन मिशन के तहत जो काम कराया जा रहा है, इस पर लेबर से काम कराना होता है. लेकिन लेबर नहीं मिल रहे हैं. इसलिए ठेकेदार मशीन से काम करा रहा है."