छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया के अटल चौक पर कब्जे का मामला, जानिए किस पर है आरोप ? - कोरिया में एक शख्स ने कोटाडोल अटल चौक पर किया अवैध कब्जा

कोरिया के अटल चौक पर एक शख्स ने अवैध कब्जा कर लिया है. जिससे ग्रामीण सहित कई लोग नाराज (person captured Kotadol Atal Chowk in Koriya ) हैं.

illegal occupation in koriya
कोरिया में अवैध कब्जा का मामला

By

Published : Jul 17, 2022, 4:32 PM IST

कोरिया:कोरिया जिले के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटाडोल में एक ग्रामीण पर दबंगई कर अटल चौक पर घर बनाने का आरोप है. गांव के लोगों के मना करने के बावजूद उसने अपना घर चौक पर बनाया है. जिससे अन्य ग्रामीण नाराज (person captured Kotadol Atal Chowk in Koriya) हैं. बता दें कि कोटाडोल के मुख्य चौराहे पर अटल चौक बनाया गया था, जिस पर एक शख्स ने अतिक्रमण कर वहां पर अपना घर निर्माण किया है. फिलहाल प्रशासन की नजर उस घर पर नहीं पड़ी है.

कोरिया में अवैध कब्जा

अटल चौक पर अवैध कब्जा: छत्तीसगढ़ सरकार लगातार वन अधिकार पट्टा, राजस्व पट्टा बांटने की बात कह रही है. बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है. अटल चौक पर ही अतिक्रमण कर लिया गया है. भरतपुर तहसील ग्राम पंचायत कोटाडोल में मैन चौक स्कूल गेट पर अटल चौक का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था. हायर सेकेंडरी स्कूल कोटाडोल के खसरा क्रमांक 115 में निर्मित अटल चौक पर ही घर बनाने का काम शुरू हो गया है. इतना हौसला ग्रामीण में कहां से आया कि सरकार की बनाई हुई अटल चौक पर की कब्जा कर ले.

यह भी पढ़ें:धमतरी: केरेगांव रेंज के मारदापोटी गंजावाही में अवैध कब्जा हटाया

कब्जा हटाने का किया जा रहा प्रयास: इस विषय में ईटीवी भारत ने कुछ कुछ ग्रामीणों से बात की. उनका कहना है कि हमने बार-बार मना किया. हालांकि उस शख्स ने हमारी बात नहीं सुनी और अटल चौक पर कब्जा करके घर बनाने लगा. इस विषय में वार्ड पंच विजय सिंह नेताम का कहना है कि "बार-बार मना करने पर भी इन्होंने अटल चौक पर कब्जा कर लिया. लेकिन उसे हटाने का प्रयास किया जा रहा है".

हो सकती है बड़ी कार्रवाई: वहीं, रामपाल यादव युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष का कहना है कि "छत्तीसगढ़ में अटल चौक एक प्रसिद्ध स्थान है. यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है. जिस पर उन्होंने कब्जा किया है. यह सरासर गलत है. इसे तत्काल हटाना ही चाहिए. कुछ ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि अटल चौक पर अवैध रूप से कब्जा करना कानूनन अपराध है. इसे तत्काल अतिक्रमण से मुक्त करें. अन्यथा बड़ी कार्रवाई होगी".

ABOUT THE AUTHOR

...view details