कोरिया:कोरिया जिले के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटाडोल में एक ग्रामीण पर दबंगई कर अटल चौक पर घर बनाने का आरोप है. गांव के लोगों के मना करने के बावजूद उसने अपना घर चौक पर बनाया है. जिससे अन्य ग्रामीण नाराज (person captured Kotadol Atal Chowk in Koriya) हैं. बता दें कि कोटाडोल के मुख्य चौराहे पर अटल चौक बनाया गया था, जिस पर एक शख्स ने अतिक्रमण कर वहां पर अपना घर निर्माण किया है. फिलहाल प्रशासन की नजर उस घर पर नहीं पड़ी है.
अटल चौक पर अवैध कब्जा: छत्तीसगढ़ सरकार लगातार वन अधिकार पट्टा, राजस्व पट्टा बांटने की बात कह रही है. बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद है. अटल चौक पर ही अतिक्रमण कर लिया गया है. भरतपुर तहसील ग्राम पंचायत कोटाडोल में मैन चौक स्कूल गेट पर अटल चौक का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था. हायर सेकेंडरी स्कूल कोटाडोल के खसरा क्रमांक 115 में निर्मित अटल चौक पर ही घर बनाने का काम शुरू हो गया है. इतना हौसला ग्रामीण में कहां से आया कि सरकार की बनाई हुई अटल चौक पर की कब्जा कर ले.