कोरियाः एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. सोशल मीडिया पर एक स्कूली छात्रा द्वारा सिर पर पानी के भरे बर्तन रखकर बरसाती नाले को पार करने वाला वीडियो वायरल हुआ था. ETV भारत ने वीडियो की सच्चाई सामने लाने के लिए गांव पहुंचकर निरीक्षण किया. ETV भाारत ने ग्रामीणों से बात की, उनकी समस्यों से रू-ब-रू हुआ और खबर को प्रमुखता से दिखाया गया. इसके बाद जिला प्रशासन फौरन हरकत में आया.
बता दें कि जिले के मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम कठौतिया में बना ये वीडियो वायरल हुआ था, जहां 12 से 15 घर हैं और गांव की कुल आबादी 50 से 60 है. गांव से लगे एक नाले की वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरसात में नाले के लबालब भर जाने से ग्रामीणों को पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझना पड़ता है.