छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को जिला बनाने पर झूमे चिरमिरी और भरतपुर के लोग - manendragarh chirmiri bharatpur new district

कोरिया के मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने पर लोगों में खुशी की लहर है. सबसे ज्यादा खुश चिरमिरी और भरतपुर के निवासी हैं. उन्होंने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया है.

manendragarh-chirmiri-bharatpur
चिरमिरी और भरतपुर में जश्न

By

Published : Aug 22, 2021, 10:20 PM IST

कोरिया: जिले से अलग हुए मनेन्द्रगढ़ जिले के साथ चिरमिरी और भरतपुर का नाम भी जुड़ गया है. जिले का नाम मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर होगा. अब इसको MCB के नाम से जाना जायेगा. शनिवार को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में मंच से घोषणा की. जिसके बाद से चिरमिरी और भरतपुर में जश्न का माहौल है. चिरमिरी के लोगों ने आतिशबाजी कर रैली भी निकाली. वहीं सीएम की इस घोषणा से मनेंद्रगढ़ में मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई.

मनेंद्रगढ़ को नए जिले की सौगात देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताने के लिए मनेंद्रगढ़ से शनिवार की सुबह वाहनों के लंबे चौड़े काफिले के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग रायपुर पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने घड़ी चौक से सीएम हाउस तक पैदल रैली निकाली और मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री का आभार जताया. रैली में व्यापारी संगठन, पत्रकार और तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री का आभार जताने पहुंचे लोगों ने आभार पत्र भेंट करते हुए नए जिले का नाम मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर रखने की मांग की. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं के अनुरूप नए नाम की मंच से घोषणा की. जिले में चिरमिरी का नाम जुड़ने की खबर पर चिरमिरी जिला बनाओ मंच और स्थानीय लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. वहीं ढ़ोल नगाड़े के साथ रैली निकाली. एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी. चिरमिरी और भरतपुर के लोगों को उम्मीद है कि उन्हें अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जिलास्तरीय विभागीय कार्यालय मिल सकते हैं.

गौरतलब है कि कोरिया जिले से अलग होकर मनेन्द्रगढ़ को नया जिला बनाने की घोषणा गत 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी. उसके बाद से ही मनेंद्रगढ़ के लोगों में काफी उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details