छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बाद भी लोगों ने मनाया नये साल का जश्न - koriya latest news

नये साल के पहले दिन कोरिया जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. तेज ठंड और बारिश के बीच भी सैलानी बोटिंग करते और नाचते-झूमते दिखे.

कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बाद भी लोगों ने मनाया नये साल का जश्न
कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बाद भी लोगों ने मनाया नये साल का जश्न

By

Published : Jan 1, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 10:57 PM IST

कोरिया:कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बाद भी झुमका बोटिंग क्लब में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखते ही बन रहा था. सैलानी तेज ठंड और बारिश के बीच बोटिंग करते और नाचते-झूमते दिखे. वहीं बोटिंग के दौरान कोई हादसा न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

कड़ाके की ठंड और तेज बारिश के बाद भी लोगों ने मनाया नये साल का जश्न

पिकनिक स्थलों पर दिखी सैलानियों की भीड़
नये साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को कोरिया जिले के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिली. बता दें, कोरिया जिले में ऐसे कई पर्यटन स्थल है, जहां हर साल नये साल पर सैलानियों की भीड़ रहती है.

झुमका बांध में भारी भीड़
हाल ही में शुरू हुए झुमका बांध के झुमका बाधवाट क्लब में सैलानियों की भीड़ लगातार बढ़ती रही. नये साल के पहले दिन यहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.

पढ़े: कड़ाके की ठंड में पिकनिक की मस्‍ती, मैनपाट में नए साल का जश्न

यहां लोगों के लिए मैकेनाइज्ड सीडवोट की भी सुविधा है. सैलानियों के खास मनोरंजन के लिए चार सीटर पैडल वोट की भी बांध में व्यवस्था है. जिससे सैलानी बोट में बैठ बांध में घूम कर लुफ्त उठा रहे हैं.

Last Updated : Jan 1, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details