कोरिया:मनेंद्रगढ़ नगरपालिका के बस स्टैंड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है और न ही पीने के पानी की कोई खास व्यवस्था है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद लोगों का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत नोडल अधिकारी से की है, बावजूद इसके उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन हुए लोगों का कहना है कि उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में आए कई दिन हो गए हैं. यहां अंदर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में बाहर से ताला लगा दिया जाता है और पानी के टैंकर को बाहर खड़ा कर दिया जाता है. धूप में पानी का टैंकर खड़े होने की वजह से पानी गर्म हो जाता है. गर्मी का मौसम होने से टैंकर का पानी पी पाना मुश्किल होता है. उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनको समय पर खाना नहीं मिल पाता है और जो खाना मिलता है, वह गुणवत्ताहीन होता है. लोगों ने कहा कि उन्हें यहां बहुत तकलीफ में रहना पड़ता है. पीने के पानी के लिए भी परिवार और बाहर के लोगों का सहारा लेना पड़ता है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का कहना था कि उन्होंने इस मामले की जानकारी कई बार नोडल अधिकारी को दी है, लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली.