कोरिया: झगराखांड नगर पंचायत में बिना प्रशासनिक स्वीकृति के डी कम्पोष्ट और SLRM सेंटर निर्माण कराने का CMO अंजना वाइकल पर आरोप लगा है. CMO पर लोगों ने आरोप लगाया है कि CMO ने मात्र मौखिक आदेश दिया है, जिस पर गोबर टंकी, SLRM सेंटर और गोबर डी कम्पोष्ट करने के लिए अवैध निर्माण कराया जा रहा है. प्रभावितों का आरोप है कि बिना सरकारी आदेश के नगर पंचायत के अधिकारी 34-35 लाख रुपये को पानी में बहाने का काम कर रहे हैं.
PDS दुकानों पर संचालक और हितग्राहियों की बड़ी लापरवाही, बिना मास्क के पहुंच रहे दुकान
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने नगर पंचायत को गौठान निर्माण के लिए राशि आवंटित की है. उससे कई गौठान बनाए गए हैं. जहां से गोबर का उठाव भी जारी है, लेकिन ऐसे कई जगह हैं, जहां राशि आवंटित होने के बाद भी गौठान का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन डी कम्पोष्ट और SLRM सेंटर का निर्माण किया जा रहा है.
कोरिया: माड़ीसरई में प्रधान पाठक की सराहनीय पहल, गौठान को किया स्कूल में तब्दील