ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया :संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे ने फहराया तिरंगा - गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस का समारोह देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है.कोरिया जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन रामानुज प्रताप हाई स्कूल स्टेडियम ग्राउंड में किया गया.कार्यक्रम में नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे ने ध्वजारोहण किया.

Parliamentary Secretary Gurudyal Banjare
संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 3:24 PM IST

कोरिया: गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे ने ध्वजारोहण किया.गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन रामानुज प्रताप हाई स्कूल स्टेडियम ग्राउंड में किया गया.जहा संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे मुख्य आतिथि रहे.

पढ़ें-मंत्री अमरजीत भगत ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी बधाई

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे रहे. ध्वजारोहण के बाद वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने तिंरगे को सलामी दी.उसके बाद परेड को सलामी दी गई.

कोविड गाइडलाइन का किया गया पालन

कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया गया. समारोह में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया. सादगी पूर्वक समारोह का आयोजन किया गया.कोरोना के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिबंध रहा.तो वहीं इस बार समारोह में कोरोना काल के वॉरियर्स ,स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित भी किया गया .

ABOUT THE AUTHOR

...view details