कोरिया:एक बार फिर कोरिया जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. बैकुंठपुर शहर के अलावा पटना, छिंदडांड़ और बुढार इलाके में लोगों ने गुरुवार रात 11 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए. इसके पहले ग्यारह जुलाई को सोनहत के दामुज इलाके में भूकंप का केंद्र था. 29 जुलाई को चरचा कालरी में झटके महसूस हुए थे. जिसमें दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लगातार भूकंप के झटके आने से लोगों की चिंता बढ़ गई है. कई घरों में भूकंप से दरार आ गई है. बताया जा रहा है कि मुख्य भूकंप के कुछ घंटे, दिन या हफ्तों के बाद लगातार भूकंप के झटके आते रहते हैं. (Earthquake tremors in Koriya )
पहले भी आया है भूकंप :इससे पहले जिले में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. 24 दिन में सरगुजा संभाग में तीसरी बार Earthquake के झटके महसूस किए गए हैं. 29 जुलाई को कोरिया में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई थी. भूकंप से कोल माइंस में गोफ गिरने से 5 मजदूर घायल हो गए थे. इससे पहले 11 जुलाई को 4.3 तीव्रता का झटका आया था. उस समय जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. तब भी दो सेकेंड के लिए ही झटके लगे थे और केंद्र बैकुंठपुर से पश्चिम-उत्तर दिशा में 16 किमी दूर और जमीन से 10 किमी अंदर था. इससे पहले 16 मार्च को भी अंबिकापुर संभाग में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे. तब रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप मापा गया था.