छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh News: आकाशीय बिजली गिरने से पंडो युवक की मौत, 2 घायल - Chhattisgarh News

आकाशीय बिजली गिरने से रविवार को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक पंडो आदिवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का इलाज शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर में किया जा रहा है.

Pando youth dies due to lightning strike
आकाशीय बिजली गिरने से पंडो युवक की मौत

By

Published : Jun 4, 2023, 11:13 PM IST

एमसीबी:जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोटाडोल में रविवार की सुबह से ही मौसम करवटें बदल रहा था. आसमान में काले बादल गरज रहे थे. इस बीच दोपहर के वक्त कोटाडोल थाना क्षेत्र के बड़गांव कला बसखोहर (पंडोपारा) में एक साथ 3 युवक 18 साल के कलेज पंडो, 20 साल के जयराम पंडो और 19 साल बाबूलाल पंडो आम के पेड़ के नीचे खड़े थे. तभी अचानक पास ही तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में तीनों युवक आ गए. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कलेज पंडो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल जयराम और बाबूलाल पंडो को एंबुलेंस से शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर लाकर भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पिछले महीने झुलसे थे 6 मजदूर:जिले में बीते 9 मई कोआकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें आसपास के ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायलों को खतरे से बाहर बताया.

22 अप्रैल का हुई थी चार लोगों की मौत:एमसीबी और जीपीएम जिलों में 22 अप्रैल 2023 को आकाशीय बिजली से चार लोगों की जान चली गई थी. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के अलग अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई थी. वहीं दो अन्य घायल हो गये. पहली घटना एमसीबी के नागपुर इलाके की थी, जहां सोनबरसा गांव में दो भाई खेत में काम कर रहे थे. आशीष टोप्पो और उसका भाई बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए. तभी आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, चार लोगों की मौत, तीन घायल
Chhattisgarh Weather: अगले तीन दिन रहें सावधान, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और बारिश से बढ़ेगी मुश्किल
GPM news: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 मजदूर झुलसे

एमसीबी के जनकपुर में भी गिरी थी बिजली: 22 अप्रैल को ही बिजली गिरने की दूसरी घटना जनकपुर में हुई. यहां शिवचरण, उनके बेटे अजीत कुमार और भतीजे संतोष कुमार जनकपुर के रामगढ़ में घर बनाने का काम कर रहे थे. तभी वह आसामानी बिजली की चपेट में आ गए. इस घटना में शिवचरण की मौके पर मौत हो गई. जबकि उनके भतीजे और बेटे घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details