एमसीबी:जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोटाडोल में रविवार की सुबह से ही मौसम करवटें बदल रहा था. आसमान में काले बादल गरज रहे थे. इस बीच दोपहर के वक्त कोटाडोल थाना क्षेत्र के बड़गांव कला बसखोहर (पंडोपारा) में एक साथ 3 युवक 18 साल के कलेज पंडो, 20 साल के जयराम पंडो और 19 साल बाबूलाल पंडो आम के पेड़ के नीचे खड़े थे. तभी अचानक पास ही तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में तीनों युवक आ गए. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कलेज पंडो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल जयराम और बाबूलाल पंडो को एंबुलेंस से शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर लाकर भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पिछले महीने झुलसे थे 6 मजदूर:जिले में बीते 9 मई कोआकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें आसपास के ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायलों को खतरे से बाहर बताया.