छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल, आम जनता परेशान - पंचायत सचिवों की हड़ताल

कोरिया में ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी हैं. हड़ताल की वजह से पंचायत स्तर के काम अटके हुए हैं. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

panchayat Secretary strike
सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल

By

Published : Jan 23, 2021, 5:31 PM IST

कोरिया:भरतपुर में ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पिछले 24 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. राज्य सरकार से अपनी मांग मनवाने के लिए कलम बंद,काम बंद का नारा दिया गया है. पंचायत सचिव शासकीयकरण और रोजगार सहायक नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं. हड़ताल की वजह से पंचायत स्तर के काम प्रभावित हो रहे हैं. जिसका सीधा असर आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल

पंचायत स्तर पर संचालित होने वाले निर्माण काम पूरी तरह से ठप हैं. मनरेगा मजदूरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कई मजदूर काम की तलाश में इधर उधर भटकने के लिए मजबूर हो गए हैं. सबसे बड़ी विडंबना ये है कि राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

पढ़ें-शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

आम जनता परेशान

भाजपा और आम आदमी पार्टी ने भी सचिव संघ की हड़ताल को समर्थन दिया है. पंचायत सचिव संघ पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर अड़े हुए हैं. जिसका खामियाजा सीधे आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. सचिव संघ और रोजगार सहायकों का कहना है कि, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, वे हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details