छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: चोरी के आरोप में बच्चों को पंचायत ने दी सजा - koriya news

कोरिया के तोजा गांव में पंचायत ने 3 बच्चों को चोरी के आरोप में सजा दी है. बच्चों को गांव में पांच मिनट तक मुर्गा बनवाया गया. उनसे 50-50 बार उठक-बैठक कराई गई है.

Panchayat punished children for theft in koriya
चोरी के आरोप में बच्चों को पंचायत ने दी सजा

By

Published : Jan 27, 2021, 9:22 PM IST

कोरिया: पंचायत की एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग बच्चों को सजा के तौर पर गांव के बीच पहले पांच मिनट तक मुर्गा बनवाया गया. बाद में 50-50 बार उठक-बैठक कराई गई है. भरतपुर विकासखण्ड के तोजा गांव की घटना है. चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग बच्चों को गांव में ही दंडित किया गया है. घर में घुसकर चार हजार रुपए चोरी का आरोप तीन मासूमों पर तय करते हुए ग्रामीणों ने बच्चों को सजा दी है.

पढ़ें:विधायक विकास उपाध्याय के करीबी पर मारपीट का आरोप

बच्चों को प्रताड़ित किया गया

सजा के तौर पर गांव में बच्चों को पहले तो पांच मिनट तक मुर्गा बनवाया गया. बाद में 50-50 बार उठक-बैठक भी करवाई गई. मुर्गा बनाने के दौरान दस से बारह साल के मासूमों की पीठ पर ईंट का आधा टुकड़ा भी रखा गया. बच्चों पर ग्रामीणों का आरोप है कि एक महिला के घर में घुसकर बच्चों ने रुपयों की चोरी की है.

संदेह के आधार पर सजा

ग्रामीणों की माने तो बच्चों को चोरी करते हुए किसी ने नहीं देखा. लेकिन संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गई. बच्चों ने अपराध कबूल कर लिया. तोजा गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने माना कि यह मामला अगर थाने और कोर्ट-कचहरी तक जाएगा तो बच्चों का भविष्य बिगड़ जाएगा. इसीलिए गांव में ही दंडित करने का निर्णय लिया. मासूमों को सजा देने के बाद छोड़ दिया गया. चार दिन पहले दी गई इस तरह की सजा का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details