छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में धान खरीदी केंद्र पर किसानों से वसूली का आरोप - किसानों से वसूली

कोरिया में धान बेचने आए किसानों ने खरीदी केंद्र पर पैसे मांगे जाने का आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि नमी की बात कहकर समिति प्रबंधक पैसे मांग रहे हैं.

extorting money from farmers
किसानों से वसूली का आरोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2024, 5:55 PM IST

किसानों से वसूली का आरोप

कोरिया: धान खरीदी केंद्र जानपारा में किसानों के साथ बुरा बर्ताव किए जाने की घटना सामने आई है. किसानों का आरोप है कि धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक उनसे पैसों की मांग कर रहे हैं. किसानों से कहा जा रहा है कि उनके धान में नमी है जिसके चलते उनको कुछ पैसा देना होगा. लाचार किसान या तो पैसा दे रहा है या फिर धान लेकर लौट जा रहे हैं. किसानों ने समिति प्रबंधक से अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है.

धान खरीदी के नाम पर किसानों से वसूली: सरकारी दर के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी टोकन के आधार पर 30 क्विंटल मोटा धान खरीदा जाना है. तीन क्विंटल धान करीब 75 बोरी के आस पास होता है. धान की एक बोरी में करीब 40 किलो धान भरा जाता है. किसानों का कहना है कि खरीदी केंद्र पर उनके धान में जानबूझकर नमी बताई जाती है. किसान जब नमी होने से इंकार करता है तो उसे धान वापस ले जाने को कहा जाता है. पीड़ित किसान का कहना है कि उससे आठ सौ रुपए का भुगतान कराया गया तब धान की खरीदी हुई. आरोप है कि जानबूझकर ये मनमानी की जा रही है.

गोंगपा ने की शिकायत: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के साथ लूट हो रही है. जामपारा के प्रबंधक अजय साहू लोगों के साथ गलत व्यहार करने पर उतारू हो गए हैं. गोंगपा के जिला अध्यक्ष का आरोप है कि उनसे भी पैसों की मांग की गई. किसानों ने एक सुर में कलेक्टर से पूरे मामले की जांच की मांग की है. किसानों की ओर से लगाए गए आरोपों पर धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक की सफाई नहीं आई है.

हसदेव का जंगल, अडानी की खदानें, पेसा कानून आखिर क्या है परसा कोल ब्लॉक की पूरी दास्तां
छत्तीसगढ़ भाजपा का मिशन 2024,बस्तर से शंखनाद,सीएम साय भरेंगे कार्यकर्ताओं में जोश
पूर्व मंत्री डहरिया के बंगले से लाखों के समान गायब, सीसीटीवी कैमरा भी नहीं छोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details