कोरिया: जिले के आदिमजाति सेवा सहकारी समिति जामपारा में समिति प्रबंधक ने 2 जनवरी 2021 से पूर्ण रूप से धान खरीदी बंद करने का फैसला लिया है. धान खरीदी केंद्रों में लगातार बारदाने की कमी को देखते हुए समिति प्रबंधकों ने कई बार उच्च अधिकारियों से इस समस्या को हल करने की मांग की थी, लेकिन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
धान खरीदी को बंद करने का एक और कारण ये भी है कि कई केंद्रों में बफर लिमिट से ज्यादा धान खरीदी की जा चुकी है. इसके बाद धान की उठाव सही समय पर नहीं हो पा रहा है. किसानों के धान खुले आसमान के नीचे पड़े हैं. खासकर बारिश के मौसम में खुले में धान रखने का नुकसान किसानों को कई बार उठाना पड़ता है. ऐसे में खुले में रखे हुए धान किसानों के लिए मुसिबत का सबब बने हुए हैं.