कोरिया: जिले के चिरमिरी थाना में एक युवक ने रिपोर्ट लिखाई कि दुकान मालिक उसे किराए के पैसे के लिए परेशान कर रहा है. साथ ही उसके गल्ले से जबरदस्ती रुपये भी निकाल लिए. पुलिस ने शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
चिरिमिरी के हल्दीबाड़ी निवाशी सद्दाम जो पेशे से नाई का काम करता है. दुकान के सहारे ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है. वह सुभाष प्रधान की किराये की दुकान में अपना काम करता है. कोरोना महामारी के कारण लगभग हर एक कारोबार में नुकसान हुआ है. इसी बीच सद्दाम का भी काम सही से नहीं चल पाया. सद्दाम बीच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद से पूरा धंधा ही चौपट हो गया.