छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किराए के रुपये के लिए मालिक पर दुकानदार को पीटने का आरोप - चिरमिरी थाना

चिरमिरी थाना क्षेत्र में सैलून दुकान संचालक ने दुकान मालिक पर किराए के रुपये के लिए पीटने का आरोप लगाया है.

Owner accused of beating shopkeeper
मालिक पर दुकानदार को पीटने का आरोप

By

Published : Oct 1, 2020, 5:11 AM IST

कोरिया: जिले के चिरमिरी थाना में एक युवक ने रिपोर्ट लिखाई कि दुकान मालिक उसे किराए के पैसे के लिए परेशान कर रहा है. साथ ही उसके गल्ले से जबरदस्ती रुपये भी निकाल लिए. पुलिस ने शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मालिक पर दुकानदार को पीटने का आरोप

चिरिमिरी के हल्दीबाड़ी निवाशी सद्दाम जो पेशे से नाई का काम करता है. दुकान के सहारे ही वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है. वह सुभाष प्रधान की किराये की दुकान में अपना काम करता है. कोरोना महामारी के कारण लगभग हर एक कारोबार में नुकसान हुआ है. इसी बीच सद्दाम का भी काम सही से नहीं चल पाया. सद्दाम बीच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद से पूरा धंधा ही चौपट हो गया.

पढ़ें-SPECIAL: साफ सफाई से अंबिकापुर की कमाई, गीले कचरे से खाद बनाकर आय बढ़ाई

इस बीच सद्दाम द्वारा अपने दुकान का किराया सही समय पर भुगतान नहीं किया गया. लेकिन दुकान मालिक का कहना है कि किराया दो या दुकान खाली करो. सद्दाम ने आरोप लगाया है कि समय मांगने पर दुकान मालिक सुभाष ने उससे गाली गलौज कर मारपीट की और गल्ले से रुपये भी निकाल लिए.सद्दाम का आरोप है कि दुकान मालिक ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details