छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MCB : चिरमिरी निगम का बजट पेश, विपक्ष ने किया हंगामा - सामान्य सभा की बैठक

चिरमिरी निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने बजट पेश किया.बजट पेश करने के दौरान विपक्षी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने आरोप लगाए कि जितना बजट निगम में पेश किया है उससे चिरमिरी की जनता का फायदा नहीं होगा.

MCB latest news
चिरमिरी निगम का बजट हुआ पेश

By

Published : Apr 6, 2023, 7:47 PM IST

चिरमिरी निगम में हंगामे के बाद बजट पेश

एमसीबी :नगर पालिक निगम चिरमिरी में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें 352 करोड़ 15 लाख 62 हजार का अनुमानित बजट पास हुआ. इस दौरान विपक्षी दल ने काफी शोर शराबा किया. नगर पालिक निगम चिरमिरी की सभाकक्ष में 40 वार्डो के पार्षद महापौर और सभापति सहित नगर निगम के अधिकारियों के साथ नेता प्रतिपक्ष की उपस्थिति हुए. जहां सामान्य सभा के बाद निगम का बजट रखा गया.

बजट सत्र के दौरान बहस : प्रारंभिक काल में बजट को लेकर नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में कम है. इस बजट से नगर पालिक निगम के 40 वार्डों के रहवासियों को कोई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ नहीं मिलेगा.'' वहीं निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि ''आज हमने नगर निगम के सभा कक्ष में जो बजट पेश किया है. वह चिरमिरी की जनता के लिए है. बजट चिरमिरी में रहने वाले लोगों की मूल भूत सुविधा के लिए बहुत ही अच्छा है. जिससे चिरमिरी निगम को विकास में अलग पहचान मिलेगी.

ये भी पढ़ें-चिरमिरी निगम की बसें हुईं कबाड़ कौन है जिम्मेदार

बजट को लेकर सवाल :बजट पेश करने के दौरान पार्षदों और नेता प्रतिपक्ष में जमकर बहस किया गया. पार्षदों ने कहा कि पिछले बजट की अपेक्षा यह बजट जो 352 करोड़ 15 लाख 62 हजार के बजट का प्रावधान को रखा गया है वो कम है.बीजेपी पार्षदों के हंगामे के बाद महापौर ने बजट पेश किया.लेकिन जितना विरोध इस बजट को लेकर हुआ.उसके बाद ये देखने वाली बात होगी कि क्या इस बजट से क्षेत्र का विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details