एमसीबी :नगर पालिक निगम चिरमिरी में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें 352 करोड़ 15 लाख 62 हजार का अनुमानित बजट पास हुआ. इस दौरान विपक्षी दल ने काफी शोर शराबा किया. नगर पालिक निगम चिरमिरी की सभाकक्ष में 40 वार्डो के पार्षद महापौर और सभापति सहित नगर निगम के अधिकारियों के साथ नेता प्रतिपक्ष की उपस्थिति हुए. जहां सामान्य सभा के बाद निगम का बजट रखा गया.
बजट सत्र के दौरान बहस : प्रारंभिक काल में बजट को लेकर नगर पालिक निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि ''यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में कम है. इस बजट से नगर पालिक निगम के 40 वार्डों के रहवासियों को कोई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ नहीं मिलेगा.'' वहीं निगम की महापौर कंचन जायसवाल ने कहा कि ''आज हमने नगर निगम के सभा कक्ष में जो बजट पेश किया है. वह चिरमिरी की जनता के लिए है. बजट चिरमिरी में रहने वाले लोगों की मूल भूत सुविधा के लिए बहुत ही अच्छा है. जिससे चिरमिरी निगम को विकास में अलग पहचान मिलेगी.