छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Online Satta Gang Busted : कोरिया में ऑनलाइन सट्टा गैंग का भंडाफोड़, स्काई एप से जुड़े 5 गिरफ्तार - ऑनलाइन सट्टा

कोरिया में ऑनलाइन सट्टा गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. महादेव एप की तर्ज पर स्काई एप से सट्टा खिलाने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है.पहले स्काई एप से सट्टा खिलाने वाले दो संचालकों की गिरफ्तारी की गई.साथ ही संचालकों की निशानदेही पर सट्टा खेल रहे तीन आरोपियों को पकड़ा है.वहीं एक अन्य मामले में फर्जी दस्तावेजों पर लोन देने वाले बैंक मैनेजर को जेल भेजा गया.Online Satta Gang Busted

online satta from sky app
स्काई सट्टा एप से जुड़े पांच गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 10:37 PM IST

कोरिया में ऑनलाइन सट्टा गैंग का भंडाफोड़

कोरिया :महादेव एप की तर्ज पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.इस मामले में पुलिस ने सट्टा खेलने वाले तीन आरोपियों समेत दो संचालकों को गिरफ्तार किया है.ये लोग महादेव एप की ही तरह स्काई एप से ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे थे. स्काई एप भी महादेव एप की तरह काम करता है.जिसमें सटोरिये लाखों करोड़ों का दाव लगा सकते हैं.पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस एप का संचालन कर रहे आरोपियों को दबोचा.वहीं जो लोग इस एप के माध्यम से पैसा लगा रहे थे उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

मुखबिर से सूचना मिली की खाडा निवासी बिजेन्द्र कुमार साहू और राजकुमार साहू ऑनलाइन स्काई एप के जरिये रूपये पैसों का दांव लगवाकर जुआ सट्टा का खेल आम जनता को खिला रहा हैं.मुखबिर की सूचना पर पुलिस की विशेष टीम बनाई गई और मौके पर रेड कार्यवाई किया गया. मौके पर आरोपी बिजेन्द्र कुमार साहू, राजकुमार साहू को पकड़ लिया गया.आरोपियों के द्वारा स्काई एप के जरिये मोबाइल से ऑनलाइन जुआ सटटा खिलाते पाया गया.जिस पर आरोपियों से 2 नग मोबाइल फोन जब्त कर नकदी रकम 2100 रूपए को जब्त कर लिया गया. पूछताछ करने पर सटोरिया खाईवाल राजाबाबू साहू, निखिल साहू, राहुल साहू को हिरासत में लेकर 5 नग मोबाइल सेट और एक कार कुल 8 लाख 50 हजार रुपए जब्त कर जेल भेजा गया है. -त्रिलोक बंसल,एसपी कोरिया

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 पेटी शराब जब्त
एमसीबी में आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत
मनेंद्रगढ़ विधायक ने पूर्व विधायक पर लगाए जमीन हड़पने के आरोप

फर्जी लोन मामले में बैंक मैनेजर गिरफ्तार :वहीं एक दूसरे मामले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन देने के मामले में बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. कोरिया पुलिस ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में तत्कालीन बैंक मैनेजर को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन देने पर अरेस्ट किया है.ये पूरा मामला बैकुंठपुर के बिल्डर मां वैष्णव एसोसिएटस से जुड़ा है. इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर को पहले ही जेल हो चुकी है. वहीं मामले की विवेचना में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन बैंक मैनेजर भी जांच के दायरे में आए थे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Last Updated : Jun 29, 2023, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details