कोरिया: जिला मुख्यालय से महज 5 से 6 किलोमीटर दूर ग्राम मनसुख के पास स्थित धनुवरनाला हादसों के नाम से कुख्यात है. हर हफ्ते कोई ना कोई एक्सीडेंट यहां होता है, इसके बावजूद प्रशासन ने इस स्थान पर ना तो कोई ग्लो साइन बोर्ड लगाया है और ना ही नाले के ऊपर स्थित पुल को लेकर कुछ सोचा है.
घटना में एक की मौके पर मौत, 3 घायल
मनसुख गांव के पास धनुहर नाले में फिर एक बोलेरो पुलिया से नीचे जा गिरी. मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक के शव और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी चिरमिरी के निवासी हैं, जो पारिवारिक काम से बैकुंठपुर से लौटकर चिरमिरी अपने घर जा रहे थे.
पढ़ें:कोरिया: सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, बाजार से लौटते वक्त हादसा
कई बार हो चुकी है सड़क दुर्घटना
बीते 5 साल से इस पुलिया पर दर्जर्नों ट्रक और कई गाड़ी पलट चुके हैं. जिले में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं यहीं होती हैं. कई लोगों की जान भी हादसे में जा चुकी है. बहुत ज्यादा घाट और टर्निंग की वजह से दुघर्टना होती है. अत्यधिक दुर्घटनाएं होने के कारण लोग अब इस रास्ते से गुजरने से भी डरने लगे हैं, साथ ही कुछ लोग इसे मौत के मोड़ के नाम से भी बुलाने लगे हैं.
कई घटनाओं के बाद भी सजग नहीं हुआ प्रशासन
इस पुलिया के ऊपर दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है और कई बार मालवाहक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर चुके हैं, इसके बावजूद आज तक इस पर नए पुल के निर्माण के लिए किसी ने भी पहल नही की.