छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झूठी हाजिरी लगाने से किया मना, तो डंडे से पीटा - raipur

हाजरी नहीं लगाने पर आरोपी ने युवक पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित का इलाज जारी है.

आरोपी ने पीड़ित पर डंडे से जानलेवा हमला किया

By

Published : Oct 20, 2019, 10:45 AM IST

Updated : Oct 20, 2019, 11:54 AM IST

कोरिया : खेत में काम कर रहे एक मजदूर पर गांव के ही एक व्यक्ति ने डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित को गंभीर हालत में उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.

आरोपी ने पीड़ित पर डंडे से जानलेवा हमला किया

सोनहरी ग्राम पंचायत के नगवापारा में प्रेम प्रताप खेत में मनरेगा के तहत समतलीकरण करवा रहा था. इस दौरान गांव के गणेश नामक व्यक्ति वहां पर पहुंचा और बिना काम किए अपनी हाजिरी लगाने की बात कही, जिस पर प्रेम ने मना कर दिया और कहा बिना काम के हाजिरी नहीं लगेगी.

इसे लेकर गणेश ने डंडे से प्रेम पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में प्रेम के सिर पर गंभीर चोट आई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल से भाग निकला. गम्भीर रूप से घायल मजदूर को उपचार के लिए मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

इस बारे में थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 20, 2019, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details