छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में कॉलेज छात्रा की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रेन रोक किया प्रदर्शन - रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 1

कोरिया के रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 1 में सड़क हादसे में एक कॉलेज छात्रा की मौत हो गई. जिससे गुस्साए लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया.

सड़क हादसे में कॉलेज छात्रा की मौत

By

Published : Nov 22, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 6:04 PM IST

कोरिया: रेलवे परिक्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने ट्रेन रोककर जमकर प्रदर्शन किया. लोग छात्रा के परिवार से किसी भी एक व्यक्ति को रेलवे में नौकरी और 25 लाख रुपये मुआवजा राशि देने की मांग की है.

सड़क हादसे में कॉलेज छात्रा की मौत

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी तेज नाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए उनके सामने विरोध जताया. लोगों का कहना है कि जब तक आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार नहीं हो जाता वे लोग शव को नहीं हटाने देंगे.

कॉलेज जाते समय हुई दुर्घटना

जानकारी के मुताबिक रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 1 की रहने वाली सैमसंग कुरैशी अपने मामा के घर रहकर कॉलेज में पढ़ाई करती थी. रोज की तरह वह सुबह 11:30 बजे अपने घर से कॉलेज जा रही थी, तभी रेलवे क्षेत्र में चल रही तालाब खुदाई के दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने बालिका को ट्रैक्टर से कुचल दिया. इस दर्दनाक सड़क हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली, जिसके बाद वहां काफी संख्या में लोग इक्ट्ठा हो गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से तालाब की खुदाई चल रही है और वहां पर कॉलोनी के अंदर काफी संख्या में ट्रैक्टरों की आवाजाही लगी रहती है, लेकिन कभी भी यह पता करने का प्रयास नहीं किया गया कि चालकों के पास लाइसेंस है कि नहीं.

25 लाख रुपये मुआवजे की राशि की मांग

मौके पर मौजूद महिलाओं ने भी साफ कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होता तब तक लाश उठाने नहीं देंगे. साथ ही परिवार के किसी भी एक व्यक्ति को रेलवे में नौकरी और 25 लाख रुपये मुआवजा राशि देने की मांग की है.

Last Updated : Nov 22, 2019, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details