छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SECL कोयला खदान में बढ़ रही चोरी की वारदात, लोहा चुराते एक आरोपी गिरफ्तार - चोरी की वारदात

बरतुंगा एसईसीएल कोयला खदान (SECL Coal Mines) में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

accused arrested for stealing iron from SECL coal mines
चोरी का सामान बरामद

By

Published : Nov 6, 2020, 8:46 PM IST

कोरिया: एसईसीएल कोयला खदान (SECL Coal Mines) में लोहा चोरी की वारदात लगातार बढ़ती ही जा रही है. चिरमिरी क्षेत्र में चोर काफी सक्रिय हैं और लगतार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

चिरमिरी के एसईसीएल बरतुंगा के कोयला खदान में चोर आए दिन लोहा चोरी कर ले जाते हैं. चोरी के बाद चोर उस लोहे को बेच देते हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की, कुछ चोर कोयले की खदान के अंदर लोहा चोरी करने गए हैं. जानकारी लगते ही SI जेडी कुशवाहा ने तत्काल अपनी टीम के साथ बरतुंगा कोल खदान की घेराबंदी कर चोर को पकड़ लिया.

मुखबिर से मिली सूचना

पुलिस ने बताया कि रात में बारतुंगा भूमिगत खदान में तीन चोरों के दाखिल होने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद हमने खदान के आसपास के पहाड़ी इलाके में घेराबंदी कर एक चोर को पकड़ा. उसके पास से चोरी में उपयोग करने वाली मारुति वैन के साथ लोहा का रोलर (50 किलो) और पावर केबल वायर जब्त किया गया है.

कोरिया: धनपुर इलाके में पहुंचा 45 हाथियों का दल, फसलों और घरों को पहुंचाया नुकसान, दहशत में ग्रामीण

दो चोर अब भी फरार

पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों चोरों में से दो चोर फरार हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोर के मुताबिक पावर केबल भी उन्हीं फरार चोरों के पास है. आरोपी धमतरी का रहने वाला है और चिरमिरी के टिकरापारा में किराए के मकान में रहता है. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर न्यायालय में पेश किया है.

पिछले कुछ दिनों में हुई चोरी की घटनाएं

  • 13 अक्टूबर कोमहासमुंद के कुटेला गांव के IEMBH हायर सेकेण्डरी स्कूल में ताला तोड़कर कुछ बदमाशों ने कार्यालय में रखे कम्प्यूटर, सीपीयू, सीसीटीवी कैमरे, रैम की चोरी कर फरार हो गए. जिसमें पुलिस ने बीते 3 नवंबर को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
  • रायगढ़ में बीते 3 नवंबर को पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के बंजारी माता मंदिर में देर रात चोरी हुई. इस घटना में चोरों ने मंदिर की दान पेटी से एक लाख रुपये से ज्यादा की रकम पार कर दी.
  • 2 नवंबर को कोरबा के बालको थाना क्षेत्र में चोरों ने TI के सूने मकान को निशाना बनाया और लाखों का सामान लेकर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details