कोरिया: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिले गांवों में तरह-तरह की अफवाह फैली हुई है. प्रशासन इन अफवाहों को दूर करने के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने गांव तक दस्तक दे रही है. कई गांवों में जागरूकता की कमी के चलते गांव वाले प्रशासनिक अधिकारियों को गांव से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं. जिले में भी कुछ इस तरह का वाक्या सामने आ रहा है. यहां सोनहत विकासखंड के ओदारी और कटगोड़ी गांव में जब महिला तहसीलदार अंकिता पटेल पहुंची तो ग्रामीणों ने उनके साथ स्वास्थ्यकर्मियों को देखकर घरों के दरवाजे तक बंद कर लिए. कई ग्रामीण खेतों का रुख कर लिए. गांव की महिलाओं को तहसीलदार अंकिता पटेल ने काफी देर तक वैक्सीन शीन के फायदे बताए. बावजूद इसके महिलाओं ने वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया.
MGNREGA के तहत चल रहे काम में कोरोना गाइ़डलाइन का पालन नहीं कर रहे मजदूर