छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MCB NEWS : घुटरीटोला बैरियर के अधिकारी पर अवैध वसूली का आरोप - MCB NEWS

MCB NEWS मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर बने आरटीओ पर अक्सर अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं. इसी कड़ी में मनेंद्रगढ़ से बिजुरी जाते वक्त घुटरीटोला आरटीओ पर पैसे मांगने का आरोप लगा है. ड्राइवर के मुताबिक आरटीओ ने एक लाख बीस हजार का चालान नहीं पटाने के एवज में बीस हजार रुपए की मांग की.

Officer of Ghutritola barrier accused of illegal recovery
घुटरीटोला बैरियर के अधिकारी पर अवैध वसूली का आरोप

By

Published : Dec 16, 2022, 10:06 PM IST

एमसीबी : जिले का सीमावर्ती आरटीओ बैरियर घुटरीटोला(Officer of Ghutritola barrier ) में आरटीओ पर पैसा मांगने का आरोप लगा है. ये आरोप टिपर वाहन के चालक ने लगाए हैं. जानकारी के अनुसार मामला 14 दिसंबर का है. चालक के अनुसार वह खाली ट्रक कोरबा से लेकर आ रहा था और सतना जा रहा था. इसी बीच छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का सीमावर्ती RTO बैरियर घुटरीटोला में वाहन रुकवा लिया गया. चालक के अनुसार उसने वाहन का समस्त दस्तावेज मोबाइल पर आरटीओ को दिखाया. उसके बाद नेट पर डालकर आरटीओ ने एंट्री की बात की और पास वाले एटीएम का पता भी बताया. लेकिन जब ड्राइवर 5000 रुपए लेकर आरटीओ को देने लगा तो RTO ने कहा कि ''तुम्हारे वाहन का चालान 1 लाख 20 हजार हुआ है. जिसे जमा कर दो और वाहन ले जाओ.''accused of illegal recovery

चालान ना जमा करने की हुई बात : इसके बात ड्राइवर ने पैसे नहीं होने की जानकारी दी. इस पर आरटीओ ने कहा कि ''चालान ना जमा करने के एवज में 20 हजार रुपए लगेंगे.'' इसके बाद कैमरे के सामने आरटीओ के वसूली अभियान की पोल खोल दी.

आरटीओ ने आरोपों को बताया झूठा :घुटरीटोला बैरियर पर बैठे अधिकारी ने इन आरोपों को गलत बताया है.अधिकारी के मुताबिक पैसा मांगा गया है तो चालान की रसीद दी गई है. वाहन के रजिस्ट्रेशन में भार क्षमता में त्रुटि है. जिस पर चालान काटने की बात हमने कही है.अधिकारी के अनुसार वाहन के RC में खाली गाड़ी का भार क्षमता 5.5 टन है जबकि 20 से 21 टन होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-चिरमिरी का वार्ड बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर

मीडिया में मामला आने के बाद छोड़ी गाड़ी :इस मामले के मीडिया में आने के बाद गाड़ी के ड्राइवर को बुलाकर उसे गाड़ी ले जाने को कहा है. जो कहीं ना कहीं आरटीओ की कार्रवाई पर अब सवाल खड़े कर रहा है.MCB NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details