एमसीबी : जिले का सीमावर्ती आरटीओ बैरियर घुटरीटोला(Officer of Ghutritola barrier ) में आरटीओ पर पैसा मांगने का आरोप लगा है. ये आरोप टिपर वाहन के चालक ने लगाए हैं. जानकारी के अनुसार मामला 14 दिसंबर का है. चालक के अनुसार वह खाली ट्रक कोरबा से लेकर आ रहा था और सतना जा रहा था. इसी बीच छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश का सीमावर्ती RTO बैरियर घुटरीटोला में वाहन रुकवा लिया गया. चालक के अनुसार उसने वाहन का समस्त दस्तावेज मोबाइल पर आरटीओ को दिखाया. उसके बाद नेट पर डालकर आरटीओ ने एंट्री की बात की और पास वाले एटीएम का पता भी बताया. लेकिन जब ड्राइवर 5000 रुपए लेकर आरटीओ को देने लगा तो RTO ने कहा कि ''तुम्हारे वाहन का चालान 1 लाख 20 हजार हुआ है. जिसे जमा कर दो और वाहन ले जाओ.''accused of illegal recovery
चालान ना जमा करने की हुई बात : इसके बात ड्राइवर ने पैसे नहीं होने की जानकारी दी. इस पर आरटीओ ने कहा कि ''चालान ना जमा करने के एवज में 20 हजार रुपए लगेंगे.'' इसके बाद कैमरे के सामने आरटीओ के वसूली अभियान की पोल खोल दी.