कोरिया: कलेक्टर ने जिले में कोविड 19 की गाइडलाइन को संशोधित कर दिया है. अब अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को 7 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य होगा. ये नियम हवाई यात्रा के साथ रेल और सड़क से आने वाले लोगों पर भी लागू होगा.
कई जिलों में नाइट कर्फ्यू
बढ़ते केसों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोविड नियमों को सख्त कर दिया है. राज्य में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बड़े आयोजनों पर सरकार ने रोक लगा दी है. कोरिया सहित कई जिलों में धारा 144 लगाने के साथ ही नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाया गया है. राज्य में कोरोना संक्रमितों के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में पिछले एक साल में कोरोना से 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस साल मार्च महीने में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
रिकॉर्ड तोड़ रहा छत्तीसगढ़, मौत और नए मरीजों के मामले में फिर टॉप 3 में
जिले में बिगड़ रहे हैं हालात
कोरिया जिले में अब हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, अगर अब भी लोग लापरवाही बरतेंगे, तो हालात बेकाबू हो जाएंगे. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने सार्वजनिक आयोजनों जैसे शादी, पार्टी, अंत्येष्टि में ज्यादा लोगों के शामिल नहीं होने के निर्देश दिए हैं. मंदिरों में भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे.
देश में टॉप 3 में छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ नए संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर रहा. वहीं मौतों के मामले में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है. छत्तीसगढ़ में टॉप 5 संक्रमित जिलों में दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और बेमेतरा हैं. हालात को देखते हुए राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.