कोरिया:बढ़ते कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच लगाए लॉकडाउन के बावजूद उसका सही ढंग से पालन नहीं करने पर अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. केल्हारी क्षेत्र के ढाबा, रामानुजनगर और डांड हंसवाही बैरियर में अनुपस्थित रहने वाले वाले कर्मचारियों से जवाब मांगा गया है. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
लॉकडाउन में ड्यूटी नहीं करने पर नोटिस
दरअसल जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने सख्त लॉकडाउन लगाया हुआ है. केल्हारी क्षेत्र में एक-दो जगहों को छोड़कर सभी क्षेत्रों की सड़कें सील कर दी गई है. सड़कों में बैरियर लगाकर तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की तैनाती की गई है. लेकिन कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं. जिससे लोग आना-जाना करने लगे. प्रशासन को इसकी सूचना मिलने के बाद अधिकारी ने कर्मचारियों को नोटिस जारी किया. जिनमें नीरज कुमार पटेल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, जे एस भगत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, अनुरूप सिंह वनरक्षक, सत्येन्द्र सिंह वनरक्षक से जवाब तलब किया है.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 15804 नए कोरोना मरीज, 191 की मौत