कोरिया :जिले के मनेंद्रगढ़ जनपद में ग्राम पंचायत केल्हारी एक व्यापारिक केंद्र है, जहां 55 गांव के बीच एक थाना है और प्रस्तावित ब्लॉक जिसमें 70 गांव हैं जिसकी जनसंख्या लगभग 40,000 है. व्यापारिक केंद्र, बैंक, थाना, शासकीय कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र के लिए केल्हारी एक केंद्र है, जहां हजारों लोग रोज अपने कार्य के लिए आते हैं, लेकिन इतने बड़ा व्यापारिक केंद्र होने के बावजूद यहां एक भी सुलभ शौचालय नहीं है.
कोरिया : केल्हारी गांव में नहीं है एक भी सुलभ शौचालय, बाहरी ग्रामीण होते हैं परेशान - स्वच्छ भारत मिशन
कोरिया के केल्हारी ग्राम पंचायत व्यापारिक केंद्र है, जहां 55 गांवों के लोग रोजाना काम के सिलसिले में आते हैं, लेकिन यहां पर एक भी सुलभ शौचालय नहीं है, जिससे ग्रामीण खासे परेशान रहते हैं.
![कोरिया : केल्हारी गांव में नहीं है एक भी सुलभ शौचालय, बाहरी ग्रामीण होते हैं परेशान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4119661-thumbnail-3x2-shuchalay.jpg)
सुलभ शौचालय न होने के कारण लोग परेशान
गांव में सुलभ शौचालय नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. वहीं महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले को ओ.डी.एफ. घोषित कर देने के बावजूद इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया. जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कई बार ध्यानाकर्षण कराया, लेकिन अबतक सुलभ शौचालय नहीं बन पाया है.
अनुविभागीय अधिकारियों से की गई बात
मामले में जब अनुविभागीय अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, 'ऐसी जगह पर सुलभ शौचालय होना चाहिए, अगर नहीं है तो प्रस्ताव भेजा जाएगा और पास के कार्यालय में ग्रामीणों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. अब देखना ये होगा कि कब तक सुलभ शौचालय बन पाता है.