Nomination Process In Baikunthpur Assembly :बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने लिया नामांकन फॉर्म, कांग्रेस ने नहीं घोषित किया अब तक प्रत्याशी - भैयालाल राजवाड़े
Nomination Process In Baikunthpur Assembly छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भैयालाल राजवाड़े ने बैकुंठपुर विधानसभा से पहला नामांकन फॉर्म लिया. आपको बता दें कि शनिवार से दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई.जिसके बाद नामांकन फॉर्म लेने और जमा करने का काम शुरु हो चुका है.दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग 17 नवंबर को होगी.जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.BJP Candidate Bhaiyalal Rajwade
बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने लिया नामांकन फॉर्म
कोरिया : छत्तीसगढ विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा.जिसके लिए शनिवार को अधिसूचना जारी हो गई. दूसरे चरण लिए 70 विधानसभा विधानसभा सीटों के लिए नामांकन का दौर भी अधिसूचना जारी होते शुरु हो गया. शनिवार से ही नामांकन पत्रों की बिक्री और जमा करने का काम शुरु हो चुका है.ऐसे में बैकुंठपुर विधानसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने पहला नामांकन पत्र लिया.
पूर्व मंत्री ने समर्थकों के साथ लिया नामांकन फॉर्म :प्रदेश के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंच कर नामांकन फॉर्म खरीदा. इस दौरान उनके साथ कोरिया बीजेपी जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी , रेवा यादव, रविशंकर राजवाड़े , दिनेश राजवाड़े ,संदीप पटेल और कई बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे. 26 अक्टूबर को भैयालाल राजवाड़े समर्थकों के संग अपना नामांकन दाखिल करेंगे.वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस बैकुंठपुर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी तय नहीं कर सकी है.कांग्रेस में प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने से खेमा थोड़ा शांत है.
किस दिन नामांकन नहीं होंगे दाखिल : नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. लेकिन इस बीच सार्वजनिक छुट्टी और महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी के कारण 4 दिन तक अभ्यर्थी नामांकन दाखिल नहीं कर पाएंगे. 22 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को छुट्टी के दिनों में नाम निर्देशन की कार्रवाई नहींं होगी.
कब अभ्यर्थी नाम ले सकते हैं वापस ? : चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार दो नवंबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं. नाम वापस लेने के लिए सूचना आरओ को अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक या उसके निर्वाचन अभिकर्ता को लिखित में देनी होगी. अन्यथा नाम वापसी मान्य नहीं होगी. नाम वापसी के लिए निर्धारित प्रारुप-5 है.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग सहित सभी राजनैतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. शनिवार से ही दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल भी करने का काम किया जा रहा है.दूसरे चरण में सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग की कुल 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.