छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत से बना सब्जी मार्केट, लेकिन किस काम का ? - Cars are parked in Baikunthpur vegetable market

बैकुंठपुर में करोड़ों रुपए खर्च करके सब्जी मार्केट बनाया गया था. लेकिन ये मार्केट अब सिर्फ हाथी के दांत के जैसे दिखाने के काम आ रहा (No use of vegetable market in Baikunthpur)है.

No use of vegetable market in Baikunthpur
बैकुंठपुर में सब्जी मार्केट का उपयोग नहीं

By

Published : Jun 25, 2022, 4:03 PM IST

कोरिया :जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में बनाई गई सब्जी मंडी आज तक व्यवस्थित नही हो सकी (plight of the vegetable market in Baikunthpur) है.जोड़ा तालाब के पास दस साल पहले बनाई गई सब्जी मंडी का उपयोग नही होने से सड़क किनारे सब्जी दुकानें लग रही हैं. जिसके कारण बैकुंठपुर के घड़ी चौक से खड़गवां को जाने वाले मुख्य मार्ग में काफी परेशानी होती (Roadside vegetable market in Baikunthpur) है. सड़क के दोनों ओर दुकान लगने के कारण वाहन चालकों को गाड़ी निकालने में दिक्कत होती है. सब्जी लेने वाले लोग सड़क पर गाड़ी खड़ी कर सब्जी खरीदते हैं जिससे यह मुख्य मार्ग आवागमन करने वालों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है.

करोड़ों की लागत से बना सब्जी मार्केट, लेकिन किस काम का ?

क्यों हो रही है परेशानी : वहीं जोड़ा तालाब के पास बनी सब्जी मंडी का उपयोग नही होने से उस जगह का इस्तेमाल ऑटो और टैक्सी वाले कर रहे (Cars are parked in Baikunthpur vegetable market) हैं. वही आवारा पशु भी मंडी में घूमते रहते हैं. एक दो बड़ी सब्जी दुकानें यहां मंडी में जरूर लग रही हैं . लेकिन बाकी बाजार सड़क किनारे ही लगता है. एक करोड़ से अधिक की राशि सब्जी मंडी में खर्च हो चुकी है. लेकिन उसे अब तक सुचारु ढंग से शुरु नहीं किया जा सका है.

हादसों के बाद भी सबक नहीं :स्थानीय लोगों ने कई बार इस बारे में निगम (Municipality Baikunthpur) से पत्राचार किया.लेकिन ना तो सब्जी दुकानें सड़क से हटीं और ना ही सब्जी दुकान लगाने वालों पर कोई कार्रवाई की गई. सब्जी दुकान सड़क में लगने से कई बार दुर्घटना में लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन फिर भी निगम इस ओर ध्यान नहीं देता.


नगरपालिका अध्यक्ष का दावा :इस सम्बंध में नपाध्यक्ष नविता शिवहरे ने कहा कि ''अभी नए बाजार में कुछ सुविधाओं की कमी है. जिसके कारण सब्जी मार्केट को पूरी तरह से शिफ्ट नहीं किया गया है. जैसे ही सुविधाएं शुरु हो जाएंगी वैसे ही सब्जी दुकानें अपने यथावत स्थान पर लगने लगेंगी.''

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details