कोरिया:एक तरफ सोमवार को शराब दुकान खुलने के बाद पूरे देश में शराब खरीदने को लेकर होड़ मची रही, तो वहीं दूसरी तरफ कोरिया जिले में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.
कोरिया: मयखाना खुलने के बाद भी यहां नहीं बिकी शराब - जनकपुर
कोरिया जिले के जनकपुर में शराब दुकान खुलने के बाद भी कोई ,शराब लेने नहीं पहुंचा.
शराब दुकान खुली लेकिन कोई शराब लेने नहीं पहुंचा
यहां के जनपद पंचायत जनकपुर के अंतर्गत ग्राम भरतपुर में कोई भी शराब खरीदने शराब की दुकान नहीं पहुंचा. लगभग यहीं नजारा मंगलवार को भी देखने मिला, जहां शराब खरीदने कोई नहीं पहुंचा जबकि भरतपुर मुख्यालय स्थित शराब की दुकानों में सभी तरह के ब्रांड उपलब्ध है.
दुकान के सुपरवाइजर के मुताबिक कोरोना महामारी को लेकर दहशत और जागरूकता दोनों ही आई है जिसकी वजह से लोग यहां आने में कतरा रहे हैं वहीं पैसों की कमी होने के कारण भी लोग ठेके नहीं पहुंच रहे हैं.