कोरिया:आजादी को 70 साल से भी ज्यादा समय बीत गया, लेकिन आज भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. भले ही सरकार लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कर रही है, लेकिन डॉक्टर उपलब्ध न होने की वजह से ग्रामीणों के किसी काम के नहीं हैं.
कोरिया जिले के ग्राम पंचायत ताराबहरा में करीब चार साल से उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा हुआ है. ताराबहरा के ग्रामीणों को तबीयत खराब होने पर इलाज नहीं मिल पाता है. महिलाओं को डिलीवरी के समय लगभग 40 किलोमीटर का सफर तय कर मनेन्द्रगढ़ अस्पताल पहुंचना पड़ता है.
चार साल से नहीं है कोई डॉक्टर
जानकारी के मुताबिक बीते चार सालों में इस उपस्वास्थ्य केंद्र में एक भी डॉक्टर की पदस्थापना नहीं हुई है. पूर्व की बीजेपी सरकार के समय यहां उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन आज तक डॉक्टरों की पदस्थापना नहीं की गई. जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा.
ग्रामीणों को हो रही परेशानी