मनेंद्रगढ़:manendragarh news update मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत हरकाटन पारा के आंगनबाड़ी में एक वर्ष से कार्यकर्ता नहीं आ रही है. जिससे आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार भी नहीं मिल पा रहा है. आसपास के लोगों ने बताया गया कि लगभग एक वर्ष हो गया है. कार्यकर्ता नहीं आ रही है. इस आंगनबाड़ी में 20 से 22 बच्चे आते हैं. कार्यकर्ता कभी कभार आती है. लेकिन वो भी पाराडोल में रहती है. manendragarh latest news
कार्यकर्ता दूसरे आंगनबाड़ी केन्द्र में है अटैच:सरपंच ने बताया कि "लगभग एक वर्ष से कार्यकर्ता नहीं आ रही है. उसे दूसरे आंगनबाड़ी केन्द्र में अटैच कर दिया गया है. जिसके बाद दूसरी कार्यकर्ता को हरकाटन पारा में नहीं लाया गया. जिसको लेकर मेरे द्वारा अधीकारियों को 10 से 15 बार इस बारे में बताया गया है. लेकिन अभी तक किसी को वहां नही भेजा गया. नहीं कोई पहल की गई है. ऐसे में कोई गर्भवती महिला होती है. उनको भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जो गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार आंगनबाड़ी से दिया जाता है उससे भी गर्भवती महिला वंचित रहती हैं. manendragarh latest news