छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नदारद, बच्चों को नही मिल रहा पौष्टिक आहार - Anganwadi workers missing in Manendragarh

manendragarh news update मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हरकाटन पारा के आंगनबाड़ी में एक वर्ष से कार्यकर्ता नहीं आ रही है. जिससे आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार भी नहीं मिल पा रहा है.

Anganwadi workers missing in Manendragarh
मनेंद्रगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नदारद

By

Published : Nov 28, 2022, 5:34 PM IST

मनेंद्रगढ़:manendragarh news update मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत हरकाटन पारा के आंगनबाड़ी में एक वर्ष से कार्यकर्ता नहीं आ रही है. जिससे आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार भी नहीं मिल पा रहा है. आसपास के लोगों ने बताया गया कि लगभग एक वर्ष हो गया है. कार्यकर्ता नहीं आ रही है. इस आंगनबाड़ी में 20 से 22 बच्चे आते हैं. कार्यकर्ता कभी कभार आती है. लेकिन वो भी पाराडोल में रहती है. manendragarh latest news

मनेंद्रगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नदारद

कार्यकर्ता दूसरे आंगनबाड़ी केन्द्र में है अटैच:सरपंच ने बताया कि "लगभग एक वर्ष से कार्यकर्ता नहीं आ रही है. उसे दूसरे आंगनबाड़ी केन्द्र में अटैच कर दिया गया है. जिसके बाद दूसरी कार्यकर्ता को हरकाटन पारा में नहीं लाया गया. जिसको लेकर मेरे द्वारा अधीकारियों को 10 से 15 बार इस बारे में बताया गया है. लेकिन अभी तक किसी को वहां नही भेजा गया. नहीं कोई पहल की गई है. ऐसे में कोई गर्भवती महिला होती है. उनको भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जो गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार आंगनबाड़ी से दिया जाता है उससे भी गर्भवती महिला वंचित रहती हैं. manendragarh latest news

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में महिलाओं के मारपीट का वीडियो वायरल

कार्यकर्ता को दोबारा हरकाटन पारा लाया जायेगा:महिला बाल विकास विभाग अधिकारी के द्वारा कहा गया "जल्द ही पाराडोल से कार्यकर्ता को पुनः रिलीफ कर वापस हरकाटन पारा लाया जायेगा." manendragarh latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details