कोरिया: छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए शासन-प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मुताबिक संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार लॉकडाउन पर विचार कर सकती है. लॉकडाउन को लेकर सरकार ने सोच-विचार शुरू कर दिया है. इन सबके बीच मंगलवार रात से कोरिया जिले में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. कोरिया कलेक्टर एसएन राठौर ने आदेश जारी कर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक जिले में नाइट कर्फ्यू घोषित कर दिया है. इस दौरान न तो कोई दुकानें खुलेगी और न ही लोग जरूरी कारणों को छोड़कर घरों से बाहर निकल सकेंगे.
नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
आदेश के मुताबिक बिना काम के घूमने पर प्रतिबंधित रहेगा. जो भी व्यक्ति इसका उल्लघंन करेगा उसके उसके महामारी नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. आदेश में होम आइसोलेशन का कठोरता से पालन करने को कहा गया है. जो भी व्यक्ति होम आइसोलेशन में है, यदि वो होम आइसोलेशन के लिए निर्धारित नियमों/मापदण्डों का उल्लंघन करता है तो उसे होम आइसोलेशन से हटाकर जिला चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाएगा.